मोदी ने महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया [Modi installs Kalash for Mahakumbh]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

गंगा को चुनरी-दूध चढ़ाया, क्रूज से संगम पहुंचे

प्रयागराज, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया। शुक्रवार को वह प्रयागराज पहुंचे। साढ़े 11 बजे उनका हेलिकॉप्टर बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। वहां से अरैल घाट पहुंचे, फिर निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम तट पर पहुंचे।

साधु-संतों से की मुलाकातः

साधु-संतों से मुलाकात के बाद संगम नोज पर 30 मिनट गंगा पूजन किया। पीएम ने महाकुंभ की सफलता के लिए कलश स्थापित किया। गंगा को चुनरी और दूध चढ़ाया। अक्षयवट की परिक्रमा की। इसके बाद लेटे हनुमान जी की आरती उतारी, फिर भोग अर्पित किया।

5700 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटनः

मोदी भरद्वाज आश्रम, श्रृंगवेरपुर धाम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर कॉरिडोर सहित 5700 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन किया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी पीएम के साथ हैं।

पीएम के कार्यक्रम में एक बड़ा बदलाव हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को दी 68,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं