गुलमर्ग में मॉडल्स ने खुले में बर्फ पर रैंप वॉक किया [Models walked the ramp in the open on snow in Gulmarg]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

महबूबा बोलीं- रमजान में ये अभद्र तमाशा

श्रीनगर, एजेंसियां। कश्मीर के गुलमर्ग में 8 मार्च को एक फैशन शो हुआ था। आरोप है कि शो में कई मॉडलों ने बर्फ पर रैंप वॉक किया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा- रमजान के पवित्र महीने में इस तरह का आयोजन एक अभद्र तमाशे में तब्दील हो गया, जो चौंकाने वाला है।

CM अब्दुल्ला का जांच का आदेश:

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा- यह एक प्राइवेट इवेंट था। सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी। जो कुछ भी मैंने देखा, वह किसी भी समय और खासतौर पर रमजान के महीने में आयोजित नहीं किया जाना चाहिए था। अफसरों को जांच के लिए कहा है। जरूरी हुआ तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

फैशन शो के आयोजक ने माफी मांगी:

फैशन डिजाइनर जोड़ी शिवान और नरेश ने यह शो ऑर्गनाइज किया था। दोनों ने माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- रमजान के पवित्र महीने के दौरान गुलमर्ग में हमारे शो का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम सभी संस्कृतियों-परंपराओं का सम्मान करते हैं।

इसे भी पढ़ें

कश्मीर के गुलमर्ग में 2 फीट बर्फबारी के बाद एवलांच, 16 राज्यों में घना कोहरा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं