हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा से पहले मोबाइल इंटरनेट बंद, पैरामिलिट्री तैनात [Mobile internet shut down before Brij Mandal Yatra in Nuh, Haryana, paramilitary deployed]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा के नूंह में सोमवार को बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। प्रशासन ने रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है।

एक साथ बहुत सारे यानी बल्क SMS भेजने पर भी रोक लगाई गई है। डोंगल इंटरनेट भी नहीं चलेगा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और कमांडोज भी तैनात किए गए हैं।

इंटरनेट बैन क्यों लगाया गया:

पिछले साल नूंह में ही बृजमंडल यात्रा के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। जिसमें 7 लोगों की मौत हुई और 150 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी गई थी। इस बार ऐसी घटना न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।

प्रशासन और बृजमंडल शोभा यात्रा कमेटी मिलकर यात्रा निकालेंगे। इसमें किसी को भी हथियार, यहां तक कि डंडे लाने की परमिशन भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सुनीता केजरीवाल ने पेश की पांच गारंटी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं