MLA Lallan Paswan:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पीरपैंती से विधायक ललन पासवान ने बुधवार को पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया। राजद ने अपने एक्स हैंडल पर ललन पासवान की तस्वीर तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ साझा की, जिससे उनके शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि हुई।
माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ललन पासवान का यह कदम राजद को संगठनात्मक रूप से मजबूती देगा और सीमांचल क्षेत्र में पार्टी की पकड़ को और मजबूत करेगा।
इसे भी पढ़ें



