गुम है किसी के प्यार ने लिया बड़ा लीप [Missing someone’s love took a big leap]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

मुंबई, एजेंसियां: शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा की गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप आएगा और मेकर्स एक नयी कहानी लेकर आएंगे।

शक्ति और सुमित सिंह लीप के बाद सीरियल में नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा भोसले परिवार भी लीप के बाद शो में नजर नहीं आएंगा।

लीप से पहले करणवीर बोहरा की एंट्री हुई है, जो इंस्पेक्टर भवर पाटिल के रोल में दिख रहे हैं।

भवर को सवी से प्यार है और वो ईशान और सवी को दूर रखना चाहता है। इस बीच कहानी कैसी खत्म होगी, इसपर सस्पेंस बना हुआ है।

हालांकि शो के बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

करणवीर बोहरा ने ईशान पर ताना बंदूक

करणवीर बोहरा यानी भवर पाटिल विलेन है और वो सवी से पागलों की तरह से प्यार करता है। उसे लगता है कि ईशान और भोसले परिवार के रहते सवी उसके पास कभी नहीं आएगी।

वो उनसे नफरत करता है। वो जानता है कि ईशान की वजह से सवी उसके पास कभी नहीं आएगी। वो उनसे बदला लेना चाहता है।

ईशान और रीवा के शादी के मंडप में वो अपने साथियों को लेकर पहुंचता है और उन सभी को जान से मारने की धमकी देता है। वो ईशान पर बंदूक तानता है।

करणवीर बोहरा पूरे भोसले परिवार को मार देगा..?

अब करणवीर बोहरा ने अपने व्लॉग में पूरे सीक्वेंस का बीटीएस शेयर किया है। व्लॉग के टाइटल में उन्होंने लिखा, “क्या यह भोसले परिवार का अंत है?

वीडियो में दिख रहा है कि करणवीर बोहरा पूरे भोसले परिवार को मार देगा। ऐसा लग रहा है कि वो सिर्फ सवी और उसकी बहन हरिणी को नहीं मारेगा।

ईशा और शांतुन शादी रोकने भारत आया….?

तो वहीं, गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया कि रीवा और ईशान के शादी की पूरी तैयारी हो गई है।

रीवा काफी खुश है। ईशा और शांतुन वापस भारत आ गए है और वो उस शादी को रोकना चाहते हैं।

ये बात सुरेखा को पता चल जाती है। शादी होने से पहले ही भवर अपने साथियों के साथ मंडप में पहुंच जाता है।

इसे भी पढ़ें

मूवी रिव्यू- मुंज्या: कभी डराएगी तो कभी हंसाएगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं