Mirzapur 3: पंचायत के ‘सचिव जी’ दिखेंगे मिर्जापुर 3 में [Panchayat’s ‘Secretary ji’ will be seen in Mirzapur 3]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कालीन भैया को लेकर अली फजल ने किया बड़ा खुलासा

मुंबई, एजेंसियां। पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। एक लंबे इंतजार के बाद सीरीज इस महीने रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

तीसरे सीजन में क्या ट्विस्ट आएगा, ये जानने के लिए फैंस बेताब है। हालांकि ट्रेलर से इतना तो तय है कि कालीन भैया की वापसी होगी।

वहीं, शो के एक्टर्स इन दिनों सीरीज के प्रमोशन में लगे हुए है। इस बीच वेब सीरीज पंचायत के फैंस के लिए गुड न्यूज है। पंचायत फेम जितेंद्र कुमार मिर्जापुर में नजर आएंगे।

मिर्जापुर 3 में पंचायत के सचिव जी आएंगे नजर

मिर्जापुर 3 की स्ट्रीमिंग 5 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी। अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता गौर, विजय वर्मा स्टारर सीरीज में पंचायत के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार कैमियो रोल में दिखेंगे।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अली ने कन्फर्म किया कि जितेंद्र शो में दिखेंगे। उन्होंने बताया, “यह क्रॉस-प्रमोशन है और इसलिए हमने ऐसा किया है।

पंचायत के सचिव जी पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया की मौत से संबंधित कुछ कागजी कार्रवाई करते हुए दिखाई देंगे।

अली फजल को कास्ट ने हिंट देने से किया मना

अली फजल ने ये बड़ा खुलासा कर दिया है और मिर्जापुर में जितेंद्र को देखकर फैंस खुश हो जाएंगे। हालांकि अली को कास्ट के अन्य सदस्यों ने आगे कुछ कहने से मना कर दिया, क्योंकि ये फैंस के लिए एक सरप्राइज होगा।

वहीं, मिर्जापुर के अबतक दो सीजन आ चुके हैं, जिसपर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था। अब तीसरा सीजन आ रहा है।

ये आनंद अय्यर और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित है। सबसे पहले शो साल 2018 में आया था। इसकी कहानी राजनीति, विश्वासघात और हिंसा के इर्द-गिर्द घूमती है।

इसे भी पढ़ें

अब भी बरकरार है पंचायत 3 का जलवा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं