मिर्जापुर 3 का डेट हुआ अनाउंस; 5 जुलाई 2024 को होगी रिलीज [Mirzapur 3 date announced; Will be released on 5th July 2024]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

मुंबई,एजेंसियां: इस वक्त की सबसे पॉपुलैरिटी के लिहाज से इंडियन OTT स्पेस में ‘मिर्जापुर’ सबसे बड़ा शो है। और अब मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर-3 का टीजर आउट हो गया है।

अब तक इसके दो सीजन आए हैं। पहला 2018 में आया, दूसरा 2020 में आया और अब फैंस लम्बे समय से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रही थी।

इसी बची मेकर्स ने आज इसकी पहली झलक भी दिखा दी है। साथ ही रिलीज डेट भी बता दी है।

दरअसल, कुछ दिन पहले प्राइम वीडियो ने सीजन 3 की रिलीज डेट गेस करने के लिए एक ग्राफिक्स शेयर किया था।

लोग अलग-अलग गेस मार भी रहे थे। पर अब खुद प्राइम ने इसकी रिलीज डेट ऑफिशियल कर दी है।

जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि अमेजन प्राइम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कर दिए प्रबंध मिर्जापुर सीजन 3 का; डेट नोट कर लीजिए।

चार साल के लंबे अंतराल के बाद ‘मिर्जापुर 3’ 5 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाला है।

इसमें पंकज त्रिपाठी कालीन भैया के रोल में होंगे। और सबके चहेते अली फजल गुड्डू भैया के रोल में दिखाई देंगे।

‘मिर्जापुर 3’ में मुन्ना भैया यानी दिब्येंदु नहीं दिखेंगे

इसके अलावा अमेजन प्राइम ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, ईशा तलवार और अंजुम शर्मा नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्हें एक बात का मलाल है कि तीसरे सीजन में मुन्ना भैया यानी दिब्येंदु नहीं दिखेंगे।

अगर आप प्राइम की रिलीज डेट अनाउंसमेंट वाली पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाएंगे, तो हर तीसरा कमेंट यही मिलेगा कि मुन्ना भैया के बिना मज़ा नहीं आएगा।

लेकिन अब मुन्ना भैया तो दूसरे सीजन के एंड में मार चुके हैं। पर मेकर्स कुछ न कुछ गेम तो करेंगे ही। कई लोग ये भी कह रहे हैं कि मुन्ना भैया का एक अलग से स्पिनऑफ बनना चाहिए।

5 जुलाई को लगभग 240 देशों में दिखेगा ‘मिर्जापुर 3’

सीरीज का टीजर इतना शानदार है कि लोगों के लिए इसका इंतजार करना और भी मुश्किल हो रहा है।

मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई को भारत और दुनियाभर के 240 देशों में अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा।

इसे भी पढ़ें

Ott पर लांच हुई Hritik और Deepika की फिल्म Fighter

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं