डॉक्टरों का कमाल : 650 ग्राम की बच्ची को मिली नई जिंदगी, 2 माह के इलाज के बाद बच्ची हुई 1490 ग्राम की [Miracle of doctors: 650 gram girl got new life, 1490 gram girl survived after 2 months of treatment]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। डॉक्टरों के कमाल से महज 650 ग्राम की बच्ची को नई जिंदगी मिल गई है।

बीते 18 जून को लोकनायक अस्पताल में पैदा हुई 650 ग्राम की बच्ची और धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

आठ सप्ताह तक डॉक्टरों के अथक प्रयास से बच्ची का शारीरिक विकास और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

डॉक्टरों ने बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश कुमार के मुताबिक अब उसका वजन करीब डेढ़ किलोग्राम (1490 ग्राम) हो गया है।

कम वजन के बच्चों को बचाना मुश्किल

उन्होंने बताया कि इतने कम वजन (650 ग्राम) के बच्चे को बचा पाना आसान नहीं होता है, क्योंकि उसके अंग ज्यादा विकसित नहीं होते हैं। संक्रमण होने का भी खतरा रहता है। इसलिए इतने कम समय की बच्ची को बचाने का यह दुर्लभ मामला है।

जन्म के बाद इस बच्ची को आठ सप्ताह तक नियोनेटल आइसीयू में रखना पड़ा। अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सिंग कर्मचारियों और पैरामेडिकल स्टाफ के 20 सदस्यों की टीम ने उसकी देखभाल की।

धीरे-धीरे थोड़ा शारीरिक विकास होने व उसका वजन दोगुना से ज्यादा होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सामान्य बच्चों की तरह उसका शारीरिक विकास होने में करीब एक से डेढ़ साल का समय लग जाएगा।

इसे भी पढ़ें

वेटलॉस ड्रग टिरजेपेटाइड को भारत में मिली मंजूरी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं