‘शादी-वादी बेकार काम है और वे शायद ही शादीशुदा हों – जावेद अख्तर [‘Marriage is a useless thing and they hardly get married’ – Javed Akhtar]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

शादी को लेकर ऐसा क्यों कहां जावेद अख्तर ने

मुंबई ,एजेंसियां। हाल ही में जावेद अख्तर ने शादी को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान के बाद से ही शादी से जुड़ा मुद्दा चर्चा में आ गया है। इस मामले में सोशल मीडिया पर एक बहस खड़ी हो गई है।

आखिर क्या बोले जावेद शादी के बारे में

जावेद अख्तर कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शादी के बारे में अपनी सोच को साझा किया। जिसमें उन्होंने अपनी शादी का भी जिक्र किया। पत्नी शबाना आजमी से अपने रिश्ते को लेकर एक जरूरी बात भी बताई।

शादी को बेकार बता दिया

हाल ही में लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने शादी करने को लेकर एक बयान दिया, जिसमें वह इस रिश्ते को अहमियत नहीं देने की बात करते हैं। हालिया इंटरव्यू में वह शादी को एक पुराने समय की सोच बताते हैं।

जावेद कहते हैं, ‘शादी-वादी बेकार काम है और वे शायद ही शादीशुदा हों।’ जावेद इंटरव्यू में आगे बताते हैं कि वे और शबाना एक विवाहित जोड़े से ज्यादा दोस्त की तरह हैं।

सफल शादी का राज भी साझा किया

जावेद आगे कहते हैं कि उनके विचार में एक सफल शादी का राज यह है कि क्या जीवनसाथी वास्तव में दोस्त हैं। वह यह भी कहते हैं कि दो लोग तभी खुशी से साथ रह सकते हैं, जब उनमें आपसी सम्मान हो।

साथ ही दोनों एक-दूसरे को पूरा स्पेस देते हों, क्योंकि आपका साथी भी एक अलग इंसान है, उसके भी सपने हैं, इच्छाएं हैं। आपको इन बातों को भी अहमियत देनी चाहिए।

जावेद यह भी कहते हैं कि कोई रिश्ता तभी सफल होता, जब उसमें दोनों लोग संतुष्ट महसूस कर रहे हों। आखिर में जावदे यह भी कहते हैं कि सम्मान के बिना प्यार बेकार की बात है।

इसे भी पढ़ें

जावेद अख्तर, साहिर लुधियानवी और 200 रुपये

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं