लगातार दूसरे दिन बाजार शिखर पर, सेंसेक्स ने 81,203 और निफ्टी ने 24,746 का स्तर छुआ [Market peak for the second consecutive day, Sensex touched 81,203 and Nifty touched 24,746]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बैंकिंग और IT सेक्टर में खरीदारी

मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार ने आज 18 जुलाई को लगातार दूसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,203 और निफ्टी ने 24,746 का स्तर छुआ।

अभी सेंसेक्स करीब 447 अंक की बढ़त के साथ 81,164 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी में भी करीब 114 अंक की बढ़त है। ये 24,727 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और IT सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है।

इससे पहले मंगलवार को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं कल यानी बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी पर बाजार बंद था।

इसे भी पढ़ें

सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का हाई बनाया, सेंसेक्स 51 अंक चढ़कर 80,716 पर बंद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं