सेक्सटॉर्शन के खेल में बिहार के इस जिले में फंसे कई युवक [Many youths trapped in the game of sextortion in this district of Bihar]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसिया। पहले दोस्ती और फिर हुस्न के जाल में फंसा कर लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने वाला एक गिरोह सोशल मीडिया पर सक्रिय है। बिहार के किशनगंज से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया कि जिले में सेक्सटॉर्शन चल रहा है और कई नामी-गिरमी लोगों को जाल में फंसा कर लाखों की वसूली की गयी है।

युवक का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की पड़ताल की गयी, तो चौंकानेवाले खुलासे हुए है। सोशल मीडिया पर वायरल रहे एक वीडियो पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस मामले में सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

ऐसे काम करता है सेक्सटॉर्शन:

बता दें कि गईं में शामिल दो महिलाओं द्वारा भोले-भाले लोगों को प्रेम के जाल में फंसा कर कमरे पर ले जाया जाता है। वहां कुछ देर बाद गैंग में शामिल पुरुष सदस्य पहुंच जाते हैं और उनके द्वारा युवक से मारपीट की जाती है। फिर उनका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया जाता है।

आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जाती है और युवकों से तीन-चार लाख रुपए तक की वसूली की जाती है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड की युवती ने मुंबई के युवक को हनीट्रैप में फंसाकर न्यूड वीडियो बनाया, ठगे 50 लाख [Jharkhand girl honeytraps Mumbai boy and makes nude video, cheats him of Rs 50 lakh]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं