ममता बनर्जी 31 मार्च से शुरू करेंगी लोकसभा चुनाव के लिये प्रचार अभियान

IDTV Indradhanush
1 Min Read

कोलकाता, एजेंसियां : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी 31 मार्च से लोकसभा चुनाव के लिये चुनाव प्रचार शुरू करेंगी।

पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बनर्जी 14 मार्च को अपने घर में गिर गयी थीं और उनके सिर में बहुत चोट लगी थी। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। इसलिए वह चुनाव प्रचार से दूर हैं।

पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी सुप्रीमो 31 मार्च को चुनाव अभियान शुरू करेंगी। वह नादिया जिले में कृष्णानगर के धूबूलिया में रैली को संबोधित करेंगी।

वहां वह कृष्णानगर से तृणमूल प्रत्याशी महुआ मोइत्रा तथा राणाघाट से पार्टी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी के पक्ष में प्रचार करेंगी।’’

बनर्जी ने 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली में पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीट के वास्ते पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें

एलआईसी को जीएसटी के लिए 178 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं