महाकुंभ 2025: मुख्य स्नान पर्व के लिए यातायात व्यवस्था में हुए बदलाव [Maha Kumbh 2025: Changes in traffic system for the main bathing festival]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

प्रयागराज, एजेंसियां। महाकुंभ 2025 के मुख्य स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष यातायात व्यवस्था बनाई गई है। एसएसपी कुंभ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला क्षेत्र में चार प्रमुख प्रवेश बिंदु तय किए गए हैं। श्रद्धालु काली सड़क से संगम की ओर जा सकेंगे, और वापसी त्रिवेणी मार्ग से होगी।

अलग-अलग दिशाओं के लिए अलग योजनाएं तैयार

मुख्य स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न हो, इसके लिए विभिन्न दिशाओं के लिए अलग-अलग यातायात योजनाएं बनाई गई हैं। प्रयागराज जंक्शन या चौक की ओर जाने वाले श्रद्धालु त्रिवेणी मार्ग से फोर्ट रोड तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे, जबकि सिविल लाइंस की ओर जाने वाले श्रद्धालु हर्षवर्धन तिराहा से होकर एमजी मार्ग पर जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

IRCTC का महाकुंभ 2025 टूर पैकेज: यात्रा और सुविधाओं का पूरा विवरण

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं