ll~ वैदिक पंचांग ~ll [Vedic Panchang]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

दिनांक – 28 जून 2024
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2081
शक संवत -1946
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आषाढ
पक्ष – कृष्ण
तिथि – सप्तमी शाम 04:27 तक तत्पश्चात अष्टमी
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद सुबह 10:10 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद
योग – सौभाग्य रात्रि 09:39 तक तत्पश्चात शोभन
राहुकाल – सुबह 11:01 से दोपहर 12:42 तक
सूर्योदय-05:16
सूर्यास्त- 06:23
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

व्रत पर्व विवरण – पंचक

विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

जाने कबसे लग रहे है चतुर्मास | इस दिन से लग जाएगी इन सभी कार्यो पर रोक

भूख बढ़ाने के लिए

भोजन के पहले थोडा सा अदरक, नमक, नींबू लगाकर थोड़ा खा लें, बाद में भोजन करें – आधा घंटा, पंद्रह मिनट के बाद, तो भूख अच्छी लगेगी और भोजन के बीच थोड़ा -थोड़ा पानी पियें|

आर्थिक फायदा और कर्जा मुक्ति

आर्थिक फायदा नहीं होता है तो दुकान पे जाने से पहले झंडु (गेंदे के फूल/मेरी गोल्ड) के फूल की कुछ पंखुड़ियाँ, हल्दी और चंदन में घिस करतिलक करें गुरुमंत्र का जप करें फिर दुकान पे जायें तो कोई ग्राहक खाली हाथ नहीं जायेगा, आर्थिक लाभ बढ़ेगा। गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करके जायें, कर्जा है तो उतर जायेगा ।

कमरे में कैसा बल्ब लगायें

लाल रंग के बल्ब कमरे में लगाने से उसमें रहनेवाले का स्वभाव चिडचिडा होने लगता है|

इसलिए कमरे में पारदर्शक, आसमानी अथवा हरे रंग का बल्ब लगाओ ताकि कमरे में रहनेवाले आनंदित रहें|

इसे भी पढ़ें

ll वैदिक पंचांग ll

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं