एलआईसी को जीएसटी के लिए 178 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नयी दिल्ली, एजेंसियां : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को दो वित्त वर्षों के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के कम भुगतान को लेकर कर अधिकारियों से लगभग 178 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है।

एलआईसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को अतिरिक्त आयुक्त, जमशेदपुर (केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) से ब्याज और जुर्माने के लिए आदेश प्राप्त हुआ है।

इसमें कहा गया है कि नोटिस ‘रिवर्स चार्ज’ व्यवस्था पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के समय से पहले लाभ के लिए है। कुल 161,62,33,898 रुपये की जीएसटी मांग, उस पर ब्याज और 16,16,23,390 रुपये का जुर्माना नोटिस वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए है।

एलआईसी ने एक अलग सूचना में कहा कि कर अधिकारियों ने 2017-18 के लिए जीएसटी के कम भुगतान के लिए उसे लगभग 39.39 लाख रुपये का नोटिस दिया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 19,64,584 रुपये के जीएसटी और उस पर लागू ब्याज के साथ 19,74,584 रुपये के जुर्माने की मांग आदेश के खिलाफ 26 मार्च, 2024 को आयुक्त (अपील), अहमदाबाद के समक्ष अपील दायर की है।

एक अन्य सूचना में एलआईसी ने कहा कि आदेश के खिलाफ आयुक्त (अपील), देहरादून के समक्ष अपील दायर की गयी है। आदेश के तहत 2017-18 के लिए 3,89,25,914 रुपये के जीएसटी और उसपर लागू ब्याज के साथ 38,92,592 रुपये के जुर्माने की मांग की गयी है।

इसे भी पढ़ें

आरएसएस का लक्ष्य समाज में पांच परिवर्तन: होसबाले

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं