लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई मोस्ट वांटेड घोषित, NIA ने रखा 10 लाख का इनाम [Lawrence’s brother Anmol Bishnoi declared most wanted, NIA offers reward of Rs 10 lakh]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

इसके साथ ही अनमोल बिश्नोई का नाम NIA ने मोस्ट वांटेड की लिस्ट में भी शामिल कर दिया है। बता दें, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू प्रताप पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है।

अनमोल पर दर्ज हैं कई केसः

वर्तमान में अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से अपने गैंग का संचालन कर रहा है। NIA के मुताबिक, अनमोल पर NCP नेता बाबा सिद्दीकी पर 12 अक्टूबर को हुए हमले और अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर पर हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा है। इस कारण NIA ने अनमोल की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद भी मांगी है।

फर्जी पासपोर्ट के सहारे भागा भारत सेः

भारत से फर्जी पासपोर्ट के सहारे भागे अनमोल बिश्नोई पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नजर रखी जा रही है। जानकारी हो, गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ राजस्थान में भी कई केस दर्ज हैं।

लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेवारीः

12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। इसके साथ ही सलमान खान को भी धमकी मिली थी।

वहीं, बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी दोस्त भी थे। इस कारण धमकी, रेकी, फायरिंग और दोस्त की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के इर्द-गिर्द खौफ कायम कर दिया है, इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं