लॉरेंस ने पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी को दी ईद की बधाई, वीडियो काल वायरल; मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड लॉरेंस अभी गुजरात जेल में [Lawrence congratulates Pakistani Don Bhatti on Eid, video call goes viral]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

गस्टरजालंधर, एजेंसियां। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुहा है।

इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्‌टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्‌टी को ईद की बधाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है।

लॉरेंस अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। उसे पिछले साल सितंबर में तिहाड़ से यहां शिफ्ट किया गया था।

साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। इस वीडियो कॉल के सामने आने के बाद एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।

माफिया शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन मामलों में नामजद है।

लॉरेंस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी। लॉरेंस के कहने पर गोल्डी बराड़ और सचिन थापन ने कत्ल की साजिश को अंजाम दिया।

लॉरेंस ने कहा- कल बधाई दूंगा…

इस वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्‌टी को ईद मुबारक कहता है। इस पर भट्टी ने कहा- आज नहीं है। दुबई वगैरह में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी।

इस पर लॉरेंस ने पूछा कि पाकिस्तान में आज नहीं है। इस पर भट्‌टी ने जवाब दिया कि नहीं… नहीं आज नहीं है। दूसरी कंट्रीज में आज हो गई है लेकिन पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने कहा कि कल फोन करके बधाई दूंगा।

सिग्नल ऐप से किया वीडियो कॉल

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया है। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी शक है कि जेल में बैठकर लॉरेंस इसी सिग्नल ऐप के जरिए अपनी पूरी गैंग चला रहा है।

इसे भी पढ़ें

गैगस्टर लॉरेंस विश्नोई से मिलने पहुंची झारखंड की दो लड़कियां धराई

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं