लातेहार पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किये 15 लाख कैश [Latehar police recovered 15 lakh cash during checking]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

यात्री बस में छुपाए गए थे पैसे

लातेहार। झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जगह-जगह में चेकिंग अभियान चला रही है। ऐसे में लातेहार पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बस से 15 लाख कैश मिले हैं।

मंगलवार की सुबह चंदवा थाना क्षेत्र स्थित चेक पोस्ट पर अर्श ट्रैवल नाम के यात्री बस से पुलिस को ये पैसे मिले हैं।

बस की रेलिंग में छुपाये गये थे रुपयेः

मिली जानकारी के अनुसार यह बस रांची से गढ़वा जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बस को रोका। बास की जांच के दौरान पुलिस ने देखा की बस की रेलिंग में रुपये छिपाकर रखे गए हैं।

इसमें 500, 200 और 100 रुपये के नोट हैं। फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि ये पैसे किसके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे रांची

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं