Land Scam: हर बार वही सवाल, वही दस्तावेज मांगे जाते हैं” – ईडी की पूछताछ पर बोले वाड्रा [Every time the same questions, the same documents are asked for” – Vadra said on ED’s questioning]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Land Scam:

नई दिल्ली, एजेंसियां। गुरुग्राम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा से मंगलवार को पूछताछ की। इस बीच कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड केस में भी ईडी ने पहली चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं।

इन दोनों मामलों को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और खुद को राजनीतिक साजिश का शिकार बताया।

Land Scam: रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा:

“मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। जो सवाल पहले भी कई बार पूछे गए, वही फिर पूछे गए। जो दस्तावेज पहले दे चुका हूं, वही फिर से मांगे गए।”
“मुझसे पूछताछ उसी दिन हुई जिस दिन नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दाखिल की गई। ये कोई संयोग नहीं, बल्कि जानबूझकर हमें टारगेट किया जा रहा है।”“हमारा परिवार (मैं, प्रियंका, राहुल, सोनिया) एकजुट है और इस सब से टूटेगा नहीं।”

Land Scam: राजनीति में एंट्री पर विचार:

वाड्रा ने कहा कि वे राजनीति में आने की बात इसलिए करते हैं ताकि बीजेपी की नाकामियों को जनता के सामने ला सकें। उन्होंने दावा किया कि उन्हें बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। यह बीजेपी का तरीका है. वहां खुद उनके बीच भी एकता नहीं है इसलिए हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े

Money laundering: नेशनल हेराल्ड केस- ED ने पहली चार्जशीट दाखिल की, सोनिया-राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं