Land for Job- सीबीआई की अंतिम चार्जशीट में लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 78 नाम [78 names including Lalu, Rabri, Tejashwi in CBI’s final chargesheet]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

छह जुलाई को होगी सुनवाई

पटना, एजेंसियां। Land for Job जमीन के बदले नौकरी मामले में घिरे पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है।

इस मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने नयी दिल्ली की राउज ऐवेन्यू कोर्ट में अंतिम आरोपपत्र दाखिल कर दिया।

कोर्ट में सीबीआई की ओर से दाखिल आरोप पत्र में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटी एवं ओएसडी व निजी सचिव, जमीन के बदले नौकरी लेने वाले 37 लाभान्वित, रेलवे के 29 कर्मी समेत कुल 78 आरोपी बनाये गये हैं।

पर्याप्त सबूत होने का दावा

सीबीआई ने अंतिम आरोप पत्र में कहा है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में इन लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

सीबीआई ने अपने आधिकारिक बेवसाइट पर आरोप पत्र को लेकर प्रेस रिलीज भी जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि तत्कालीन रेल मंत्री, उनकी पत्नी, बेटे, बेटी, ओएसडी एवं निजी सचिव के अलावा रेलवे के 29 कर्मी एवं जिन लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी गयी उनमें 37 लोगों के नाम दर्ज किये गये हैं।

6 जुलाई होगी सुनवाई

कोर्ट ने दाखिल आरोप पत्र को लेकर छह जुलाई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। छह जुलाई को कोर्ट अंतिम आरोप पत्र पर संज्ञान लेगा।

उल्लेखनीय है कि राउज ऐवेन्यू की विशेष अदालत पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआइ को फटकार लगाते हुए हर हाल में सात जून तक इस मामले में अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़ें

आयकर विभाग ने बक्सर में राजद विधायक शंभू नाथ यादव से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी ली

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं