land dealers:
पटना, एजेंसियां। बिहार के सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके को दहला दिया। अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो जमीन कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की शिनाख्त अमरेंद्र सिंह और शंभू सिंह के रूप में हुई है। घटना उनके ऑफिस के पास उस वक्त हुई जब दोनों किसी काम में व्यस्त थे। गंभीर रूप से घायल दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
land dealers : कारोबारी रंजिश की आशंकाः
एसपी कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मृतक जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे और शुरुआती जांच में व्यापारिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा, “फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।”
डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Land dealer : अवैध संबंध के कारण हुई जमीन कारोबारी रमेश की हत्या, SIT ने किया खुलासा