लालू यादव का दावा-बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनना तय [Lalu Yadav claims- Government will be formed under the leadership of Tejashwi in Bihar]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पटना, एजेंसियां। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पूर्वी चंपारण में कहा कि इस बार बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। सरकार बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता। वह चंपारण जिले के जसौली जमुनिया में केसरिया के पूर्व विधायक यमुना यादव की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

लालू ने अपनी शैली में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने समर्थकों को भोजपुरी में स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि अबकी बार तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनाव लोग। कल्याणपुर समेत पूरा जिला में राष्ट्रीय जनता दल के जिताव लोग। ई बार जिम्मेदारी द लोग। सरकार बनावे के बा। सरकार तेजस्वी के नेतृत्व में बनी, कोई भी माई के लाल रोक ना सकी। हमार माई-बहिनी योजना के कमिटमेंट बा। इ बात चारों तरफ फैलावे के बा। लालू ने अपने संक्षिप्त भाषण में एक बार भी राज्य अरवा केंद्र सरकार का जिक्र नहीं किया।

इसे भी पढ़ें

Lalu Prasad Yadav ED:4 घंटे की पूछताछ के बाद ED आफिस से बाहर निकले लालू, समर्थकों ने लगाये नारे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं