कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, मैनेजर ने दर्ज करायी प्राथमिकी [Kumar Vishwas received death threat, manager lodged FIR]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। कवि और राम कथा वाचक डॉ कुमार विश्वास को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।

किसी कॉलर ने डॉ. विश्वास को उस समय धमकी दी, जब वह सिंगापुर में श्रीराम कथा कर रहे थे। इस सम्बन्ध में उनके मैनेजर प्रवीण पांडेय ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कॉलर के नम्बर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

जांच में पता चला है कि कॉल मुम्बई से आयी थी और कॉलर उस समय शराब के नशे में थे। जल्द ही कॉलर की गिरफ्तारी की जायेगी।

मैनेजर ने प्रवीण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी और डॉ. विश्वास की जान को खतरा है।

कॉलर ने न तो अपना नाम बताया और न ही किसी संगठन का नाम लिया। वह सीधे डॉ. विश्वास का नाम लेकर गाली गलौज की और राम कथा करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

मैनेजर ने कहा है कि धमकी की प्रकृति को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेना जरूरी है और इस सम्बन्ध में वह हर समय पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

डॉ. विश्वास इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के वसुंधरा इलाके में रहते हैं। तहरीर में कहा गया है कि कॉलर ने बहुत ही अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया और डॉ. विश्वास को धमकी दी।

इस धमकी के बाद मेरी और डॉ. विश्वास की सुरक्षा को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है।

इसे भी पढ़ें

अमन साहू ने पुलिस को ही दे दी धमकी-भूल तो नहीं गये मुझे..अब वार्निंग नहीं…

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं