कोलकाता रेप-मर्डरः सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बंगाल सरकार के वकील बोले- धमकी मिल रही, लाइव स्ट्रीमिंग रोकें [Kolkata Rape-Murder: Hearing in Supreme Court, Bengal government’s lawyer said – getting threats, stop live streaming]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

CJI बोले- यह जनहित का मुद्दा

कोलकाता, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस की सुनवाई जारी है।

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की।

सिब्बल ने कहा कि सरकार का पक्ष रखने वाले वकीलों को सोशल मीडिया पर रेप और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं।

हालांकि, CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट लाइव स्ट्रीमिंग बंद नहीं करेगा क्योंकि यह जनहित का मुद्दा है। अगर किसी को ऐसा कोई खतरा है तो हम कदम उठाएंगे।

कोर्ट ने डाक्टरों को हड़ताल खत्म करने को कहा था

CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने 9 सितंबर को पिछली सुनवाई में डॉक्टरों को हड़ताल खत्म करने को कहा था। हालांकि, डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। कोर्ट ने CBI से नई स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी थी।

रेप-मर्डर केस में कपिल सिब्बल बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सीनियर वकील इंदिरा जयसिंह डॉक्टरों का पक्ष रख रही हैं।

वकील करुणा नंदी और सब्यसाची चट्टोपाध्याय जॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह संघ डॉक्टरों के विरोध का समर्थन कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

डॉक्टरों संग बैठक के बाद सीएम ममता ने लिया ये बड़ा फैसला

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं