जानिए रोहित शेट्टी का आइकॉनिक कॉप यूनिवर्स में कौन है उनका पसंदीदा किरदार ? [Know who is Rohit Shetty’s favourite character in the iconic cop universe?]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म सिंघम अगेन को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। 1 नवंबर को रिलीज हुई सिंघम 3 बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। सिंघम अगेन को लेकर रोहित को हर जगह प्रशंसकों से प्रशंसा मिली है। लेकिन यह सिर्फ सिंघम अगेन ही नहीं है, जो उनकी कॉप यूनिवर्स की हिट फिल्म रही हो।

हाल ही में, निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी आइकॉनिक कॉप यूनिवर्स से अपने पसंदीदा किरदार का खुलासा किया और यह कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह की सिम्बा है।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने आखिर में इसका फाइनल कट देखा तो उन्हें पता था कि सिम्बा धमाल मचाने वाली है, उन्होंने कहा कि यह साफ था कि फिल्म चीजों को दूसरे स्तर पर ले जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने सिम्बा पर अपने विचार साझा किए और कहा “मुझे लगता है कि सिम्बा सबसे प्यारा है।” जब उनसे कहा गया कि सिम्बा एक क्रैक है तो उन्होंने जवाब दिया, “ऐसा नहीं है कि यह हमारे लिए एक आश्चर्य था।

जब हमने फाइनल एडिट भी देखा तो यह ऐसा था, जैसे जब दूसरा भाग सिम्बा आएगा तो फिल्म अलग लेवल पर चलेगी। इसके बाद यह बताया गया कि सिम्बा में रणवीर सिंह को सभी बेहतरीन संवाद मिले हैं, इस पर रोहित शेट्टी ने हंसते हुए कहा, “वो मेरा थोड़ा पसंदीदा भी है।”

इसे भी पढ़ें

फिल्म रिव्यू- सिंघम अगेन, अजय देवगन की दहाड़, रणवीर का अंदाज और अक्षय-सलमान का कैमियो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं