ऑस्कर फॉरेन फिल्म कैटेगरी में किरण राव की ‘लापता लेडीज’, रेस में 29 फिल्में थीं [Kiran Rao’s ‘Missing Ladies’ in Oscar Foreign Film category, there were 29 films in the race]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

ऑस्कर ज्यूरी पुरस्कार के लिए फिल्मों का चुनाव करेगी

भारत से भेजी गई है लापता लेडिज

मुंबई, एजेंसियां। ऑस्कर फॉरेन फिल्म कैटेगरी में कई देशों से फिल्में ऑस्कर में पहुंचेंगी। इनमें से ऑस्कर ज्यूरी चुनिंदा फिल्मों को नॉमिनेट करेगी।

अगले साल 17 जनवरी को नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी। 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। इसी में विनर्स का ऐलान होगा।

भारत भी कतार मे

लापता लेडीज’ को अगले ऑस्कर अवॉर्ड की फॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया है। डायरेक्टर किरण राव की इस फिल्म को एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर समेत 29 फिल्मों में से चुना गया है।

अब तक भारत की तरफ से फॉरेन फिल्म कैटेगरी में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान नॉमिनेट की जा चुकी हैं, लेकिन किसी को अवॉर्ड नहीं मिल सका।

इसे भी पढ़ें

ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में लापता लेडीज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं