पाकिस्तानी डॉन भट्टी के बाद खोखर की मिथुन को धमकी [Khokhar’s threat to Mithun after Pakistani Don Bhatti]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बोला- माफी मांग वर्ना पीछा नहीं छोड़ूंगा

जालंधर, एजेंसियां। भाजपा नेता और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को फिर से पाकिस्तान से धमकी मिली है। इस बार पाकिस्तान के सबसे बड़े माफिया डॉन फारुख खोखर ने एक्टर को धमकाया है। डॉन खोखर ने मिथुन से कहा कि तुम माफी मांग लो, वर्ना मैं तुम्हारे पीछे पड़ा रहूंगा। मिथुन का बयान मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

27 अक्टूबर को कोलकाता में अमित शाह की मौजूदगी में एक रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था, ‘एक नेता ने कहा था कि यहां 70% मुस्लिम हैं और हिंदू यहां 30% हैं। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे।”

भट्टी ने धमकाया थाः

इससे पहले फारुख खोखर के राइट हैंड शहजाद भट्‌टी ने मिथुन को धमकाते हुए कहा था कि वे माफी मांग लें, वर्ना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। इस पर मिथुन ने कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें

मिथुन चक्रवर्ती क्यों बोले- हमेशा उनका आभारी रहूंगा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं