खड़गे बोले- संविधान जलाने वाले नेहरू को गाली दे रहेवित्तमंत्री ने कहा था- कांग्रेस ने एक परिवार को बचाने के लिए संशोधन किए [Kharge said – Finance Minister was abusing Nehru who burnt the Constitution. He had said – Congress made amendments to save one family]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 घंटे 19 मिनट की स्पीच दी। वित्त मंत्री ने कहा- कांग्रेस पार्टी परिवार और वंशवाद की मदद करने के लिए बेशर्मी से संविधान में संशोधन करती रही। ये संशोधन लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की रक्षा के लिए थे। इस प्रक्रिया का इस्तेमाल परिवार को मजबूत करने के लिए किया गया।

खड़गे ने किया पलटवारः

वित्त मंत्री के जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी 1 घंटे 19 मिनट का भाषण दिया। खड़गे ने कहा- जो लोग झंडे से नफरत करते हैं, जो लोग हमारे अशोक चक्र से नफरत करते हैं, जो लोग संविधान से नफरत करते हैं। ये आज हमें पाठ पढ़ा रहे हैं। जब ये संविधान बना, इन लोगों ने रामलीला मैदान में बाबा साहेब अंबेडकर का पुतला जलाकर संविधान को जलाया है। ये लोग अब नेहरू जी, इंदिरा जी और पूरे परिवार को गाली देते हैं।

इसे भी पढ़ें

संसद में संविधान पर चर्चा, राहुल गांधी बोले- हमारा संविधान हमारी आवाज है

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं