नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने रविवार को तीन पूर्वोत्तर राज्यों – मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के स्थापना दिवस पर इन राज्यों के लोगों को बधाई दी। खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन राज्यों के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।’’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में खरगे ने कहा, “हम मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।” खरगे ने कहा, “राज्य बनने के बाद से पिछले 52 वर्षों में, हैरान करने वाली प्राकृतिक सुंदरता, विविधता और सरलता से संपन्न इन राज्यों के लोगों ने राष्ट्र निर्माण में काफी योगदान दिया है।”
उन्होंने कहा कि हम आपके लिए शांति, समृद्धि और सर्वांगीण प्रगति की कामना करते हैं। वहीं, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के अद्भुत लोगों को उनके राज्य दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।”
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “आपकी विशिष्ट पहचान, समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परंपराएं भारत की विविध और सामंजस्यपूर्ण टेपेस्ट्री में अभिन्न धागे हैं, जिन्हें संरक्षित किया जाना चाहिए।”
इसे भी पढ़ें
वापस लौटी CRPF, सीएम आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू
ईडी की पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन का विरोध करने पहुंची भीम सेना

