BPSC में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभियर्थियों के साथ आंदोलन कर रहे Khan Sir हुए गिरफ्तार [Khan Sir, who was agitating with the candidates regarding normalization in BPSC, was arrested]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में जुटे राज्य भर के BPSC अभ्यर्थियों के बीच में आकर के आंदोलन कर रहे प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर को शुक्रवार देर शाम पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

हालांकि करीब एक घंटे बाद खान सर के साथ अन्य लोगों को छोड़ दिया गया। अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं।

खान सर को पुलिस कस्टडी में लिए जाने को लेकर पटना पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है।

एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने बताया, ‘खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया था और न ही हिरासत में लिया गया थ। उन्हें बार-बार बोला थाना से जाने को बोला जा रहा था लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थे। हिरासत या गिरफ्तारी की बात बेबुनायद है।’

दरअसल, बीपीएससी (BPSC) 70वीं की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनीबाग इलाके में आज अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्र चेयरमैन से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिस जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में जाने-माने शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी पहुंचे।

इसे भी पढ़ें

सहायक पुलिसकर्मियों को एक साल का अवधि विस्तार, आंदोलन खत्म

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं