नई दिल्ली, एजेंसियां। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की हार होगी।
उन्होंने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए इंटरव्यू में इसकी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एकजुट नहीं है।
उन्होंने कांग्रेस के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की। साथ ही पत्नी सुनीता केजरीवाल की राजनीतिक भूमिका पर सफाई दी।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा चाहती है कि मैं इस्तीफा दे दूं। मुझे जेल में डाला गया। यह सब मुझे CM पद छोड़ने के लिए मजबूर करने की साजिश है।
वे चाहते हैं कि मेरी सरकार गिर जाए, लेकिन मैं उनके जाल में नहीं फंसूंगा। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई-बेरोजगारी मिटाने में नाकाम रही है।
इसे भी पढ़ें

