अनंतनाग, एजेंसियां। कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में बुधवार की शाम को आतंकियों ने फिर गैर कश्मीरी पर फायरिंग की। इस हमले में बिहार के रहने वाले शंकर शाह की मौत हो गई।
शंकर के पेट और गर्दन में गोलियां लगी थीं। गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इलाके की घेराबंदी की गई है।
इससे पहले आर्मी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन ‘नैना’ के तहत बिजबेहरा में ही दो लोगों पकड़ा था। इनके पास से हैंड ग्रेनेड, हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ था।
इसे भी पढ़ेः
T-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग कर सकते हैं कोहली, BCCI कर रहा विचार
