कर्नाटक सरकार का फरमान, घर के पास मच्छर दिखे तो लगेगा जुर्माना! [Karnataka government’s order, fine will be imposed if mosquitoes are seen near the house!]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

बेंगलुरु, एजेंसियां: कर्नाटक सरकार ने डेंगू के खतरे के मद्देनजर एक नोटिफिकेशन जारी कर इसे महामारी घोषित कर दिया है। साथ ही राज्य सरकार ने महामारी रोग विनियम 2020 में भी संशोधन किया है।

संशोधित नियम के मुताबिक इमारतों, भूमि और भवन के मालिकों को मच्छरों के पैदा होने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।

इतना ही नहीं नियमों की अनदेखी करने वालों को जुर्माना भरना पड़ेगा। इसमें शहरी क्षेत्र में 400 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में 200 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।

इन नियमों का मकसद प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों की वजह से होने वाले डेंगू बुखार को नियंत्रित करना है।

इसके तहत स्कूल, कॉलेज, आफिस, होटल, सिनेमा थियेटर और सुपर मार्केट आदि के भीतर या आसपास डेंगू के मच्छर पाए जाने पर अधिक जुर्माना लगाया जाएगा।

इसी तरह कमर्शियल भवनों के लिए जुर्माना शहरी इलाकों में एक हजार रुपए और ग्रामीण इलाकों में 500 रुपए निश्चित किया गया है।

इसी क्रम में सक्रिय निर्माण स्थलों या खाली पड़े स्थानों के मालिको भी जुर्माना भरना पड़ेगा। इसका मकसद प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य संकट से बचाना है।

डेंगू के मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। साथ ही अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें। इसके अलावा शरीर को पूरी तरह से कवर करने के लिए फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें।

इसे भी पढ़ें

कर्नाटक CM के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में चलेगा केस, राज्यपाल ने दी मंजूरी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं