ओपनिंग डे पर ‘कल्कि’ ने कमाए 191 करोड़, KGF-2 और आदिपुरुष का रिकॉर्ड टूटा [‘Kalki’ earned 191 crores on opening day, records of KGF-2 and Adipurush broken]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

देश में पहले दिन 95 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन किया

मुंबई, एजेंसियां। अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 191.5 करोड़ रुपए कमाए हैं।

इसके साथ ही यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन चुकी है।

फिल्म ने देश भर में कमाए 95 करोड़ रुपए

इंडिया में इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। सभी भाषाओं की बात करें तो इसने तेलुगु में 64.5 करोड़, हिंदी में 24 करोड़, तमिल में 4 करोड़, मलयालम में 2.2 करोड़ और कन्नड़ में 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया।

ओपनिंग डे पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

इसके साथ ही यह फिल्म ‘पठान’, ‘आदिपुरुष’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे आगे सिर्फ दो ही फिल्में ‘RRR’ और ‘बाहुबली 2’ हैं।

प्रभास के नाम भी अनोखा रिकॉर्ड

ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में ‘कल्कि 2898 AD’ प्रभास की चौथी फिल्म है।

इस लिस्ट में पहले से ही प्रभास की ‘बाहुबली 2’, ‘साहो’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्में मौजूद हैं।

ओपनिंग डे पर इंडिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्में

RRR- 133 करोड़

बाहुबली 2- 121 करोड़

KGF 2- 116 करोड़

कल्कि 2898 AD- 95 करोड़

सालार पार्ट 1- 90.7 करोड़

नॉन-हॉलिडे और मिड-वीक रिलीज के बाद भी जबरदस्त कमाई

आपेनिंग डे पर इस फिल्म की ओवरऑल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 85.15% रही। नान-हॉलिडे, मिड-वीक और इंडिया के वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच वाले दिन रिलीज होने के बावजूद कल्कि ने इतनी जबरदस्त कमाई की है।

600 करोड़ है इस फिल्म का बजट

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है।

फिल्म को फर्स्ट डे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी मिली है। अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहा गया है। वो इस फिल्म में अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

मूवी रिव्यू- कल्कि: हॉलीवुड लेवल के VFX का कमाल, बिग बी और प्रभास का एक्शन सीक्वेंस जबरदस्त

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं