कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हुए [ Kailash Gehlot joined BJP]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कहा- मैंने ED-CBI के दबाव में AAP नहीं छोड़ी

नई दिल्ली, एजेंसियां। आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के 24 घंटे बाद कैलाश गहलोत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर मौजूद थे।

भाजपा में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा- ‘लोग सोचते होंगे कि रातों-रात ये फैसला ले लिया।

किसी के दबाव में आकर फैसला लिया, लेकिन मैं बता दूं कि मैंने जीवन में कभी दबाव में कोई काम नहीं किया है। सुनने में आ रहा है कि ED, CBI के दबाव में मैंने ऐसा कर दिया, लेकिन ऐसा नहीं है।’

दिल्लीवासियों की सेवा मेंरा मकसदः

गहलोत ने कहा कि, ‘वकालत छोड़कर मैं आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ा। अन्नाजी के वक्त से जुड़ा था। हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं ने अपनी नौकरी और काम छोड़ा।

हम एक विचारधारा से जुड़े, एक पार्टी और एक व्यक्ति में हमें उम्मीद दिखी थी। लगातार दिल्लीवासियों की सेवा के मकसद से जुड़ा था, राजनीति से जुड़ने का सिर्फ यही मकसद था।’

उन्होंने कहा, ‘जब अपनी आंखों के सामने जिन मूल्यों के लिए पार्टी जॉइन की थी, उनके साथ समझौता होते देख रहा हूं।

कष्ट होता है। मेरी पीड़ा है और हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं की यही भावना है। आम आदमी की सेवा के लिए जुड़े थे, लेकिन वो सभी आम आदमी लगता है कि खास हो गए हैं।’

इसे भी पढ़ें

शराब नीति मामले में केजरीवाल के मंत्री से ईडी कर रही पूछताछ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं