जस्टिस संजीव खन्ना होंगे सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस [Justice Sanjeev Khanna will be the 51st Chief Justice of the Supreme Court]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के 51वें चीफ जस्टिस होंगे। वे 11 नवंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। यह जानकारी कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी।

परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है।

CJI चंद्रचूड़ के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस संजीव खन्ना का नाम है, इसलिए जस्टिस खन्ना का नाम आगे बढ़ाया था।

हालांकि, जस्टिस खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा।

6 महीने का होगा कार्यकालः

64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई, 2025 को रिटायर होंगे।

सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर जस्टिस खन्ना ने 65 फैसले लिखे हैं। इस दौरान वे करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

फ्रीबीज पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और EC को नोटिस

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं