हाईकोर्ट को जेएसएससी के अध्यक्ष ने बताया- स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है [JSSC President told the High Court – State merit list has been released]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

रांची। झारखंड हाईकोर्ट में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2016 का मेरिट लिस्ट जारी करने के मामले पर सुनवाई हुई।

जस्टिस दीपक रोशन की अदालत में सुनवाई के दौरान जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सशरीर उपस्थित हुए।

जेएसएससी की ओर से अदालत को बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कर लिया गया है।

गुरुवार को शाम में ही स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2016 के 26 विषयों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।

राज्यस्तरीय मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत

प्रार्थियों की ओर से अदालत को बताया गया कि राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में कुछ गड़बड़ियां हैं। इस पर अदालत ने प्रार्थियों को अपनी आपत्ति पर संक्षिप्त शपथ पत्र दाखिल करने के लिए 18 तक का समय दिया।

वहीं, जेएसएससी अध्यक्ष की उपस्थिति को खत्म करते हुए प्रति उत्तर 24 सितंबर तक दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को निर्धारित की।

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पैरवी की और जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने पैरवी की।

जेपीएससी ने मेरिट की बजाय जारी किया था स्कोर कार्ड

बीते गुरुवार को सुनवाई के दौरान प्रार्थी मीना कुमारी एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से अदालत को बताया गया कि जेएसएससी ने हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया है।

मेरिट लिस्ट की बजाय अभ्यर्थियों का अलग-अलग स्कोर कार्ड जारी किया गया है। इस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए जेएसएससी अध्यक्ष को तलब किया था।

हाईकोर्ट में तलब होते ही जेएसएससी ने जारी कर दिया मेरिट लिस्ट और स्कोर कार्ड

संयुक्त स्नातक शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 का मेरिट लिस्ट जारी नहीं किए जाने के खिलाफ दाखिल प्रार्थी मीना कुमारी एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जेएसएससी के अध्यक्ष को तलब किया था।

अदालत में हाजिर होने का आदेश होते ही गुरुवार को ही देर शाम जेएसएससी ने राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट अपनी बेवसाइट पर अपलोड कर दिया। अभ्यर्थी 12 तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

JSSC CGL परीक्षा की तिथि घोषित, इस तिथि को जारी होगा एडमिट कार्ड

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं