J&K: राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी [J&K: Terrorist attack on army vehicle in Rajouri, search operation continues]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

श्रीनगर,एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया। यह घटना सुंदरबनी मल्ला रोड स्थित फहल गांव के पास हुई, जब सेना की गाड़ी उस इलाके से गुजर रही थी। जैसे ही गाड़ी पानी टंकी के पास पहुंची, आतंकवादियों ने जंगल से सेना की गाड़ी पर 4-5 राउंड फायरिंग की।

सेना ने तुरंत की जवाबी कार्रवाई

आतंकी हमले के बाद सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि, इस हमले में किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। सेना के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि ऑपरेशन जारी है।

कहां हुआ ये हमला

यह हमला एलओसी के नजदीक उस इलाके में हुआ, जहां आतंकवादी पहले से छिपे हुए थे। सुरक्षा बलों की तत्परता और जवाबी कार्रवाई से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक आतंकवादी पकड़े नहीं जाते।

इसे भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी में एक जवान घायल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं