जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- बिहार में अपराधियों की दिवाली है [Jitan Ram Manjhi made a big allegation on Tejashwi, said- it is Diwali of criminals in Bihar]

2 Min Read

बिहार। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लगातार अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते है। अपनी बहू दीपा मांझी के समर्थन में जीतन राम मांझी ने कहा कि लोगों ने हमें अस्वस्थ कराया कि दीपा चुनाव जीत रही है।

9 वर्ष के कार्यकाल में इतना विकास का कार्य किया है, जहां वोट मांगने जा रहे हैं दीपा के लिए आशीर्वाद प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बाय गॉड मुझे याद नहीं है कि हमने क्या काम किया है, क्या नहीं किया ? लेकिन जनता कह रहे हैं कि यह काम आप किये हैं आपके द्वारा हजारों काम हुये है।

जनता काम और विकास पर वोट दीपा को देगी इसलिए हम कह सकते हैं काम के आधार पर दीपा चुनाव जीत रही है।

इस दौरान जीतन राम मांझी ने तेजस्वी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों की दिवाली है और कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया है बिहार में?

जीतन राम मांझी ने एग्जांपल देते हुए कहा कि जब सियार का पूछ नहीं रहता है, तो सारे लोगों को कहता है कि पूछ कटा दो।

तेजस्वी अपने अपराधी तत्व के हैं, अपराधी तत्व की पार्टी है, अपराधी का जमात है। दलित की जमीन जो मिली है 70/80 प्रतिशत उन्हीं लोगों का कब्जा है, इसलिए तेजस्वी उल्टी बात बोलते हैं।

इसे भी पढ़ें

बिहार में जाति के नाम पर लालू और जीतन राम मांझी के बीच मचा घमासान

Share This Article
Exit mobile version