आज से 25% तक महंगा हुआ जियो का रिचार्ज [Jio recharge becomes costlier by 25% from today]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

एयरटेल ने भी 21% तक बढ़ाए दाम

मुंबई, एजेंसियां। जियो के रिचार्ज प्लान आज से 25% तक महंगे हो गए हैं। वहीं, एयरटेल के रिचार्ज भी 21% महंगे हो गए हैं।

दोनों कंपनियों ने 27 और 28 जून को टैरिफ दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, जो आज से प्रभावी हो रहा है।

आज से जियो के 239 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए हो गई है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5 GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं।

वहीं, एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे किफायती रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया है।

इसमें 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 GB डेटा और रोजाना 100 SMS मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें

जियो के बाद एयरटेल के रिचार्ज 21% तक महंगे, ₹179 का सबसे सस्ता प्लान ₹199 में मिलेगा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं