Jio लाया सस्ते मोबाइल फोन, इसकी कीमत है रीचार्ज से भी सस्ती [Jio brings cheap mobile phones, its price is cheaper than recharge]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

मुंबई,एजेंसियां। कंपनी रिलायंस जियो, जो अपने सस्ते रीचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। हालांकि, पिछने दिनों कंपनी को अपने टैरिफ महंगे करने का नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, पिछने दिनों कंपनी को अपने टैरिफ महंगे करने का नुकसान उठाना पड़ा।

इसके बाद कंपनी ने कुछ नये प्लान्स उतारे और कुछ मौजूदा प्लान्स के बेनिफिट्स में फेरबदल कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है। इस बीच कंपनी ने दिवाली के मौके पर दो नये हैंडसेट्स लॉन्च किये हैं।

जियो के ये मोबाइल फोन इतने किफायती कि है जिसकी कीमत जियो के रीचार्ज प्लान्स से भी कम है।

जियो के नये मोबाइल फोन की कीमत कितनी है?

रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में अपने दो किफायती फोन लॉन्च किये हैं। इनके नाम हैं –JioBharat V3 और JioBharat V4 कंपनी ने इन दो नये मॉडल्स को JioBharat सीरीज के तहत 1099 रुपये में पेश किया है।

जियोभारत सीरीज में आये इन दोनों 4जी फीचर फोन में जियो यूजर्स को 455 से ज्यादा लाइव टीवी का मजा मिलेगा। जियो भारत V3 और V4 जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ-साथ JioMart और Amazon से खरीदी के लिए उपलब्ध होंगे।

जियो ने नये सस्ते मोबाइल फोन क्यों लॉन्च किये हैं?

जियो के नये मोबाइल फोन के दोनों मॉडल्स जियोभारत वी3 और जियोभारत वी4 को 1099 रुपये की कीमत पर बाजार में लॉन्च किया गया है। पिछले साल यानी 2023 में जियोभारत वी2 मॉडल को लॉन्च किया गया था।

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस जियो की योजना इसके साथ देशभर के 2जी और 3जी मोबाइल यूजर्स को जियोभारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी में शिफ्ट करने की है।

जियो के नये सस्ते मोबाइल फोन की खूबियां क्या हैं?

जियोभारत सीरीज के ये दोनों नेक्स्ट जेन हैंडसेट्स किफायती तो हैं, लेकिन इनमें खूबियां शानदार मिलती हैं।

मॉडर्न डिजाइन, 1000mAh की दमदार बैटरी, 128GB तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट से लैस जियोभारत फोन का मासिक रीचार्ज मात्र 123 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14GB डेटा का फायदा भी मिलेगा।

जियो के नये सस्ते मोबाइल फोन में मिलेगा वीडियो का पूरा इंतजाम

जियोभारत V3 और V4 दोनों मॉडल जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट सहित कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स के साथ आयेंगे।

जियो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इनमें 455 से ज्यादा लाइव टीवी के साथ फिल्में, वीडियो और गेमिंग कंटेंट भी जियो के ग्राहकों को एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।

दूसरी ओर, जियो-पे सहज भुगतान और जियो-चैट असीमित वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के अनेक विकल्प देनेवाला है।

इसे भी पढ़ें

बिहार और झारखंड में रिलायंस जियो की धूम, इतने बढ़े नये उपभोक्ता

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं