Jeff Bezos’ royal wedding: जेफ बेज़ोस की शाही शादी: हर मेहमान पर खर्च होंगे 42 लाख रुपये, गेस्ट लिस्ट में किम कर्दाशियन से लेकर बिल गेट्स तक शामिल [Jeff Bezos’ royal wedding: Rs 42 lakh will be spent on each guest, guest list includes everyone from Kim Kardashian to Bill Gates]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Jeff Bezos’ royal wedding:

नई दिल्ली,एजेंसियां। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और Amazon के संस्थापक जेफ बेज़ोस एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार वजह है उनकी आगामी शादी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेज़ोस जून 2026 में अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ से इटली के वेनिस में शादी करने जा रहे हैं। यह शाही समारोह 24 जून से 26 जून 2026 तक चलेगा और इसमें सिर्फ 200 करीबी मेहमान शामिल होंगे। इस शादी का कुल अनुमानित खर्च 10 मिलियन डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) बताया जा रहा है, यानी हर एक मेहमान पर औसतन 42 लाख रुपये खर्च होंगे।

Jeff Bezos’ royal wedding: हाई-प्रोफाइल शादी की गेस्ट लिस्ट

इस हाई-प्रोफाइल शादी की गेस्ट लिस्ट भी उतनी ही शानदार है। इसमें इवांका ट्रंप, जेरेड कुशनर, किम कर्दाशियन, क्रिस जेनर, कैटी पेरी, ऑरलैंडो ब्लूम, ओप्रा विन्फ्रे, बिल गेट्स और मिरांडा केर जैसे नाम शामिल हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे “अत्यधिक खर्च” और “संवेदनहीनता” कह रहे हैं, जबकि अन्य का मानना है कि ये पैसा इवेंट इंडस्ट्री और इकोनॉमी को लाभ देगा। एक यूज़र ने लिखा, “अरबपति अपना पैसा उड़ा रहे हैं, किसी का कर्ज़ तो नहीं लिया।”

इसे भी पढ़ें

माइक्रोसॉफ्ट-एपल का मार्केट कैप भारत की सभी कंपनियों से ज्यादा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं