जयराम रमेश बोले-चुनाव आयोग ने शिकायतों पर नहीं की कोई कार्रवाई

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के एक दिन पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष के सवालों से भागते रहे हैं और उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में की गयीं शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 72 दिनों में भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी से 272 सवाल पूछे थे, लेकिन हमें एक का भी जवाब नहीं मिला।

इसके अलावा हमने 77 दिनों में चुनाव आयोग से 117 शिकायतें कीं। ये शिकायतें आचार संहिता सहित कई अन्य उल्लंघनों के बारे में थीं।

इनमें 14 शिकायतें नरेन्द्र मोदी, 08 शिकायतें मुख्यमंत्री योगी और 03 शिकायतें गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ की गयीं। लेकिन, कई ऐसी शिकायतें हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जितने भी सवाल किये गये उन्होंने किसी सवाल का भी जवाब नहीं दिया।

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष की गई शिकायतों में अधिकांश कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान ये आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने लगाया। इस मौके पर कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत भी मौजूद रहीं।

इसे भी पढ़ें

सीता सोरेन ने लगाये वोटिंग में गड़बड़ी के गंभीर आरोप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं