जयपुर अग्निकांड: 8 की मौत, 42 घायल, पीएम मोदी ने आर्थिक सहायता की घोषणा [Jaipur fire incident: 8 dead, 42 injured, PM Modi announces financial aid]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

जयपुर, एजेंसियां। जयपुर में एक भयानक अग्निकांड ने शुक्रवार को तबाही मचा दी, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई और 42 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दर्दनाक घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

इस भीषण आग में 40 से ज्यादा गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है, और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाओं का सिलसिला जारी है।

इसे भी पढ़ें

राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश का केस 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं