इजरायल 10000 भारतीयों को देगा नौकरी, जाने क्या है प्रक्रिया? [Israel will give jobs to 10000 Indians, know what is the process?]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीयों के लिए विदेश में काम करने का एक शानदार मौका सामने आया है।

भारत और इजरायल के बीच हुए समझौता ज्ञापन के तहत भारतीय श्रमिकों को इजरायल में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि इजरायल में निर्माण कार्यों के लिए लगभग 10,000 भारतीय श्रमिकों की भर्ती की जाएगी।

इस रोजगार अवसर के लिए वर्कर्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार 17 सितंबर से पुणे के औंध आईटीआई में शुरू होंगे।

लगभग 9,000 उम्मीदवारों के इंटरव्यू औंध स्थित आईटीआई में आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर जानकारी दी है।

17 सितंबर से शुरू होगा इंटरव्यू

डिप्टी सीएम ने अपनी पोस्ट में कहा, “इजरायल के साथ हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार, भारत से लगभग 10,000 निर्माण श्रमिकों की भर्ती की जाएगी। औंध स्थित आईटीआई में लगभग 9,000 उम्मीदवारों के साक्षात्कार 17 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि “केंद्र सरकार, MITRA और NSDC के सहयोग से महाराष्ट्र के 23 से पुणे के औंध आईटीआई (ITI) में कौशल विकास शिविर आयोजित किए जाते हैं, साथ ही प्रतिभागियों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाते हैं।”

इस भर्ती अभियान से भारत और इजरायल के संबंधों को और मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि इजरायल ने भारत की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा में मदद की है, जबकि भारत ने इजरायल के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाया है।

वर्तमान में, भारत इजरायल का 10वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भी प्रगति की है और अब अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

इजरायल ने लेबनान पर किया हमला, गाजा में 17 मरे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं