इंडिगो एयरलाइन का चौथी तिमाही में मुनाफा 106 फीसदी बढ़ा

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 106% बढ़कर 1894.8 करोड़ रुपए हो गया है।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹919.20 करोड़ रहा था।

इंडिगो के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 25.9% की बढ़ोतरी हुई है।

FY24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹17,825.27 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY23 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹14,160.6 करोड़ रहा था।

इंडिगो के शेयर 1.08% बढ़कर 4,403 रुपए पर बंद हुए। 6 महीने में शेयर ने 71.43% का रिटर्न दिया है।

वहीं एक साल में ये 94.05% चढ़ा है। इंडिगो एयरलाइन को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने आज 23 मई को तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें

किर्गिजस्तान में भारतीय छात्रों से मारपीट, परेशान छात्र लगा रहे गुहार

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं