2025 में अब तक चीन ने भारतीय नागरिकों को जारी किए गए 85,000 से अधिक वीजा [China has issued over 85,000 visas to Indian citizens so far in 2025]

2 Min Read

India and China:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और चीन के लोगों के बीच आपसी संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, चीन ने 1 जनवरी से 9 अप्रैल, 2025 के बीच भारतीय नागरिकों को 85,000 से अधिक वीजा जारी किए हैं। यह जानकारी भारत स्थित चीनी दूतावास ने दी है।

India and China: भारतीय नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया में बड़ी छूट

चीन सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया को और सरल बनाने में कई महत्त्वपूर्ण छूटों की घोषणा की है। इन बदलावों का उद्देश्य भारत-चीन पर्यटन को बढ़ावा देना और द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना है।

India and China: चीन ने भारतीय नागरिकों को किया आमंत्रित

भारत में चीन के राजदूत श्री शू फेईहोंग ने भारतीय नागरिकों को चीन आने का आमंत्रण देते हुए कहा, ‘9 अप्रैल, 2025 तक भारतीय नागरिकों को 85,000 से अधिक वीजा जारी किए गए हैं। हम अधिक से अधिक भारतीय मित्रों का स्वागत करते हैं कि वे चीन आएं और एक खुले, सुरक्षित, ऊर्जावान, सजीव और मैत्रीपूर्ण वातावरण का अनुभव करें’।

India and China: भारत-चीन व्यापारिक साझेदारी को लेकर चीन की अपील

इस बीच, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है, चीन ने भारत से आह्वान किया है कि वह अमेरिका के इस कदम का विरोध करें। चीन का कहना है कि अमेरिका द्वारा शुल्कों का दुरुपयोग वैश्विक व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।

भारत स्थित चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने कहा कि चीन की स्थिर आर्थिक वृद्धि, नवाचार क्षमता और मजबूत विनिर्माण आधार पूरी दुनिया के लिए लाभदायक रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और चीन, जो कि विश्व के दो सबसे बड़े विकासशील देश हैं, उन्हें अमेरिका की एकतरफा व्यापार नीतियों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

जयशंकर बोले- भारत और चीन के रिश्तों में मामूली सुधार

Share This Article
Exit mobile version