तमिलनाडु में मोदी बोले INDI अलायंस वाले हिंदू धर्म का बार-बार अपमान करते हैं

IDTV Indradhanush
2 Min Read

चेन्नई। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में थे। यहां वह अपने दिवंगत साथियों को याद करके भावुक हो गए।

तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष रहे केएन लक्ष्मण और पार्टी के ऑडिटर रहे रमेश का जिक्र करते ही पीएम करीब एक मिनट तक चुप हो गये।

इसके बाद उन्होंने अपनी बात जारी रखी। मोदी मंगलवार को सेलम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मोदी ने कहा कि तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष रहे केएन लक्ष्मण ने पार्टी के प्रचार के लिए बहुत काम किया। पार्टी के ऑडिटर रहे रमेश को भी मैं नहीं भूल सकता।

उन्होंने पार्टी के लिए काफी काम किए हैं। आज वे हमारे साथ नहीं हैं। उनकी हत्या कर दी गई। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी 5 दिन के दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। आज 19 मार्च को सुबह उन्होंने केरल के पलक्कड़ में रोड शो किया था।

इसके बाद तमिलनाडु के सेलम में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए 17 मार्च की INDI अलायंस की रैली का जवाब दिया।

उन्होंने कहा- I.N.D.I.A वाले हिंदू धर्म का बार-बार अपमान करते हैं। हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, DMK और कांग्रेस इस शक्ति का विनाश करना चाहते हैं।

इससे पहले मोदी ने मंगलवार सुबह केरल के पलक्कड़ में रोड शो किया।

दरअसल, 17 मार्च को I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई में रैली हुई थी, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है।

18 मार्च को तेलंगाना के जगतियाल में मोदी ने राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए कहा था कि मेरे लिए तो हर मां-बेटी शक्ति का रूप है।

मैं इनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। मोदी के इस बयान के बाद राहुल ने सोशल मीडिया X पर लिखा- पीएम को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती हैं इसीलिए वो बातों का गलत अर्थ निकालते हैं।

इसे भी पढ़ें

शरद यादव की फोटो का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा अजीत गुट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं