IIT रुड़की ने GATE में जोड़े 2 नए कॉम्बिनेशन, अब कैंडिडेट्स सब्जेक्ट बदल पाएंगे [IIT Roorkee added 2 new combinations in GATE, now candidates will be able to change subjects]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

20 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें ऑप्शन

रूड़की, एजेंसियां। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने GATE यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 के लिए दो नए पेपर कॉम्बिनेशन जोड़ने की घोषणा की है।

ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने पहले एक पेपर लिया था, वे अब नए प्रोसेस से दूसरा कॉम्बिनेशन पेपर 14 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक जोड़ सकते हैं। इस बार ये एग्जाम 30 टेस्ट पेपरों के लिए होगा।

GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके कैंडिडेट्स नए कॉम्बिनेशन की जानकारी के लिए IIT रुड़की की ऑफिशियल वेबसाइट iitr.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

रजिस्टर्ड छात्र को एक ही सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन चुनना होगाः

ऐसे कैंडिडेट्स जो पहले से ही दो पेपर सिलेक्ट कर चुके हैं, वे अब सिर्फ अपना दूसरा पेपर बदल सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो वेबसाइट पर दिए गए मौजूदा दो पेपर कॉम्बिनेशन से दूसरा पेपर जोड़ना चाहते हैं, वे पैनल्टी फीस और बेसिक चार्जेज के साथ नया पेपर जोड़ सकते हैं।


IIT रुड़की 1, 2, 15 और 16 फरवरी को GATE 2025 परीक्षा आयोजित करेगा। इसके एडमिट कार्ड जनवरी में जारी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 [QS World University Rankings 2025]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं