फ्री देखना है Netflix… तो दो रुपये में रिचार्ज करायें इस कंपनी का प्लान

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए मनोरंजन सुविधाएं बढ़ाने की पहल करते हुए ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर पोस्ट-पेड प्लान लाने जा रही है।

वोडाफोन ने कहा कि इस साझेदारी के तहत यूजर अपनी पसंद के किसी भी उपकरण- मोबाइल, टेलीविजन या टैबलेट पर सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीमिंग अनुभव के साथ विश्व-स्तरीय मनोरंजन का आनंद ले पाएंगे।

वोडाफोन आइडिया ने फिलहाल अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए नेटफ्लिक्स की पेशकश की है। जल्द ही वह नेटफ्लिक्स बंडल पोस्टपेड प्लान भी लेकर आएगी।

कंपनी ने दो नए प्री-पेड पैक पेश किए हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन के साथ अनिलिमिटेड कॉल और डेटा मिलेगा।

इसमें यूजर्स को मोबाइल के साथ टीवी पर भी नेटफ्लिक्स देखने की सहूलियत होगी।

पहला पैक 998 रुपये में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस/दिन, असीमित फोन कॉल और नेटफ्लिक्स बेसिक (टीवी या मोबाइल) के साथ आता है, जिसकी वैधता 70 दिन की है।

वहीं दूसरा पैक 1,399 रुपये में 2.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ असीमित कॉल एवं नेटफ्लिक्स बेसिक (टीवी या मोबाइल) के साथ 84 दिनों की वैधता देता है।

बयान के मुताबिक, मुंबई और गुजरात के ग्राहक 1,099 रुपये में 70 दिन की वैधता वाली पेशकश को चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 अपडेटः 11 बजे तक झारखंड में 29.55 फीसदी वोटिंग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं